चंपावत। समाज कल्याण विभाग द्वारा विकासखंड लोहाघाट की दूरस्थ ग्रामसभा मढूवा के राजकीय इंटर कॉलेज दशलेख में पेंशन शिविर का आयोजन किया गया शिविर में समाज कल्याण विभाग के अतिरिक्त बाल विकास,कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्राम्य विकास,उद्यान विभाग,पशुपालन, राजस्व, पंचायती राज विभाग द्वारा स्टाल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी तथा पात्र लाभार्थियों क़ो लाभान्वित किया स्वास्थ्य विभाग द्वारा
01 दिव्यांग जनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए,समाज कल्याण विभाग द्वारा 05 यूडी आईडी कार्ड बनाए गए।
जिला समाज कल्याण अधिकारी आर एस सामंत द्वारा बताया गया कि जनपद के दूरस्थ स्थानों पर लगातार इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जाता है।
शिविर में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्वेता खर्कवाल , डा एच एस ऐरी , डा विराज राठी , ग्राम प्रधान मढूवा तथा अन्य प्रधान भी उपस्थित रहे। शिविर के संचालन मे , एम डी भट्ट दीपक गहतोड़ी, बशंत कुमार , ने सहयोग किया।