लोहाघाट — आयुष हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर कर्णकारायत में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉo रवीश गड़कोटी के नेतृत्व में आयुष विभाग की ओर से आयुष्मान मेला आयोजित किया गया । जिसमें रोगियों का उपचार एवं स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई। स्वास्थ्य परीक्षण में महिलाओं में खून की कमी, लिकोरिया एवं पुरुषों में दमा ,उदर संबंधी बीमारियां आदि पाई गई । डाoरवीश ने लोगों को आयुर्वेद दवाओं के महत्व की जानकारी दी ।जबकि योग अनुदेशक गोकुल चौबे एवं योगाचार्या दीपा विष्ट ने लोगों को योग एवं प्राणायाम की विभिन्न विधाओं से अवगत कराते हुए इसके माध्यम से स्वयं रोगों का उपचार करने की जानकारियां दी। शिविर के संचालन में फार्मासिस्ट दीवान सिंह पवार एवं हरेंद्र मेहता ने सहयोग किया