लोहाघाट। शनिवार को पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में मना रही नगर पालिका द्वारा चेयरमैन गोविंद वर्मा के नेतृत्व में नगर क्षेत्र के सभी विद्यालयों में में फॉगिंग की गई। इसके अलावा विभिन्न विभागीय दफ्तरों में भी फॉगिंग की गई तथा लोगों से घर के आसपास पानी एकत्र न करने तथा डेंगू से बचाव की भी जानकारी दी। इस अभियान में ईओ अशोक अधिकारी, प्रमोद मेहर, आसिफ, चन्द्र शेकर भट्ट, संदीप कुमार भी थे। इस दौरान टीम द्वारा विशेस स्वच्छता अभियान भी संचालित किया गया। नागरिकों ने मच्छरों से राहत दिलाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया।