चंपावत। उत्तराखंड हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं गरीबों की निःशुल्क पैरवी करने के लिए विख्यात मोहन चंद्र पांडे का दिल्ली के एम्स में रविवार को निधन हो गया। वह एक पखवाड़े से वहां भर्ती थे। सोमवार को हल्द्वानी के चित्रशिला घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। जहां बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें अपनी अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। मूल रूप से जिले के पाटी ब्लॉक के घिघारूकोट गांव के निवासी एवं बाराकोट ब्लॉक के पूर्व प्रमुख स्व लीलाधर पांडे के दो पुत्रों में बड़े एडवोकेट मोहनचंद पांडे वर्ष 1973 में अपने ताऊ कुमाऊं के शेर स्वर्गीय दयाकृष्णा पांडे के विधायक चुने के बाद से ही उनके साथ विकास कार्यों में जुड़ गए। बाद में वह उनके विधायक पुत्र कमल किसन पांडे के साथ इस कार्य को आगे बढ़ाने में लग गए। बाद में पाटी ब्लॉक के सृजन, लोहाघाट में राजकीय पालीटेक्निक, राजकीय पीजी कॉलेज, राजकीय महिला चिकित्सालय सहित क्षेत्र में कई शिक्षण संस्थानो, सड़कों के निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
मोहन चंद्र पांडे उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष, हाईकोर्ट के अपर महाधिवक्ता, कुमाऊं विश्वविद्यालय कार्य परिषद के सदस्य, वोट हाउस क्लब नैनीताल के सचिव, के अलावा तमाम प्रमुख पदों में रहे। समाज सेवा एवं अपने पैत्रक चंपावत पिथौरागढ़ जिले के लोगों की मुफ्त पैरवी करने के अलावा वह हर व्यक्ति के सुख-दुख में भागीदार रहते थे। विद्यार्थी जीवन से ही आरएसएस के स्वयंसेवक रहे पांडे चंपावत के जिलाधिकारी नवनीत पांडे के चाचा हैं। स्व पांडे के अनुज डीडी पांडे सपरिवार लोहाघाट में रहते हैं। स्व पांडे की धर्मपत्नी प्रों चित्रा पांडे कुमाऊं विश्वविद्यालय में डीन फैकल्टी ऑफ साइंस है। वह अपने पीछे पत्नी, पुत्र विपुल व विवाहिता पुत्री पल्लवी को छोड़ गए हैं। उनके निधन पर जिले के राजनीतिक, सामाजिक, जनप्रतिनिधियो, व्यवसायिक संगठनों ने शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, हरीश रावत, केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा, सांसद अजय भट्ट, पूर्व काविना मंत्री महेंद्र सिंह मेहरा, विधायक खुशाल सिंह अधिकारी समेत जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम सिंह बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, उच्च शिक्षा विभाग के पूर्व निदेशक डॉ सीडी सूंठा, पूर्व प्रमुख भगीरथ भट्ट, लक्ष्मण सिंह लमगड़िया, सुमन लता, बाराकोट की प्रमुख विनीता फर्त्याल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, व्यापार संघ अध्यक्ष भैरव राय, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एडवोकेट शंकर दत्त पाण्डेय, सतीश चन्द्र पाण्डेय आदि तमाम लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *