चम्पावत। चम्पावत विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों के जनसम्पर्क के क्रम में आज निर्मला गहतोड़ी जी ने ओखलढुंगा , नंदोला एवं मिरतोला आदि क्षेत्र में जनसंपर्क किया | लोगों ने अपर्याप्त जलापूर्ति, खराब सड़क और अधूरे चुनावी वादों को लेकर अपनी चिंता जताई। युवाओं ने बढ़ती बेरोजगारी और नई सरकारी नौकरियां न मिलने पर चिंता जताई। निर्मला गहतोड़ी ने आश्वासन दिया कि एक मजबूत विपक्ष के रूप में वह सरकार के समक्ष चिंताओं को उठाएंगी। इसके अलावा क्षेत्रीय जनता ने अपनी अन्य समस्याएं भी रखीं ,जैसे नंदोला मैं हयात सिंह की बीबी को सात महीने पहले सांप के काटने से मृत्यु हो गयी थी अभी तक मुआवजा नहीं मिला । ओखलढुंगा में ९९ वर्षीय नन्दी देवी को कई वर्षों से वृद्धा पैंशन नहीं मिल पा रही है। चंपावत निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करने के बाद, श्रीमती गहतोड़ी ने अपनी चिंता व्यक्त की है कि मुख्यमंत्री जी जो स्थानीय विधायक भी हैं, अपने उपचुनाव के वादों को पूरा करने की दिशा में थोड़ा भी आगे नहीं बढ़े हैं। गहतोड़ी ने यह भी कहा कि वह विधानसभा क्षेत्र के अपने दौरे के दौरान एकत्र किए गए सभी विवरण प्रदान करने के लिए जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेंगी। इससे पूर्व निर्मला गहतोड़ी ने नीड , मंच , तामली , चेकुनि बोरा , मुड़ियानी आदि क्षेत्रों का भी दौरा कर जनता एवं कार्यकर्ताओं से संपर्क किया था।