देवीधुरा। बाराही धाम में इस वर्ष होने वाले बगवाल मेले में बगवाल में शामिल होने वाले चारों खामों के लोगों को अनिवार्य रूप से ड्रेस कोड का पालन करना होगा। सभी खामों के लिए अलग-अलग ड्रेस निर्धारित की गई है तथा सभी बगवाली वीरों को अपना परिचय पत्र अपने खाम प्रमुख को देना जरूरी होगा। यह निर्णय मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट की अध्यक्षता एवं मंदिर कमेटी के संरक्षक लक्ष्मण लमगड़िया व ट्रस्टी दिनेश जोशी की मौजूदगी में चार खाम सात तोक एवं मंदिर कमेटी के लोगों की मजबूती में लिया गया। देहरादून से लौटे लमगड़िया ने बताया कि 16 अगस्त को मेले का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा करेंगे। जबकि मेले का मुख्य आकर्षण बगवाल यानी 19 अगस्त को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि होंगे। उनके साथ काबीना मंत्री सौरभ बहुगुणा, सुबोध उनियाल, विधायक राम सिंह कैड़ा, खुशाल सिंह अधिकारी, मोहन सिंह मेहरा जी होंगे। इस दफा देश के नामी सांस्कृतिक दलों के कार्यक्रमों को लोगों को देखने का मौका मिलेगा। इसके अलावा कुमाऊं के स्टार कलाकार भी अपने फन का जौहर दिखाएंगे।
बैठक में सभी खामो के लोगों से अपील की गई है कि वह बगवाल में अनुशासन, मर्यादा एवं परंपराओं का पूर्ण ध्यान रखेंगे। गहणवाल खाम के वयोवृद्ध खाम प्रमुख त्रिलोक सिंह बिष्ट ने कहा कि बगवाल हमारे पूर्वजों की ऐसी विरासत है जो पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही है उसे हर हालत में विकृत होने से बचना होगा। हयात सिंह के संचालन में हुई बैठक में लमगड़िया का कहना था कि अब देवीधुरा का धार्मिक एवं पौराणिक महत्व बढ़ने से क्षेत्रीय लोगों की भी जिम्मेवारियां काफी बढ़ गई है। बैठक में मंदिर का सर्वमान्य मॉडल तैयार करने के लिए सभी ने श्री बाराही मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष हीरा बल्लभ जोशी का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया गया। बैठक में लमगड़िया खाम के प्रमुख वीरेंद्र सिंह लमगड़िया, चमियाल खाम के गंगा सिंह चमियाल, वालिक खाम के बद्री सिंह बिष्ट, मंदिर कमेटी के राजेश बिष्ट, पूर्व मंदिर कमेटी के अध्यक्ष लाल सिंह चमियाल, बिशन सिंह, दीपक चमियाल, चंदन बिष्ट, ग्राम प्रधान ईश्वर सिंह बिष्ट, एसओ डीएन गोस्वामी समेत तमाम लोग मौजूद थे ।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *