चंपावत! 29 जुलाई , जनपद चंपावत में यू एस आर एल एम व रीप के सहयोग से संचालित व अनुबंधित 15 स्वायत्त सहकारिताओं के चयनित संचालक मंडल द्वारा विकास भवन सभागार चंपावत में आयोजित बैठक के दौरान जिला स्तरीय कृषक उत्पादक संघ का गठन किया गया,

बैठक में उपस्थित बोर्ड सदस्यों द्वारा आपस में विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर पाटी से रेखा गहतोडी, कोषाध्यक्ष हेतु लोहाघाट से विनीता राय, सचिव पद पर बाराकोट से प्रिया पंत तथा उप सचिव पद पर चंपावत से पुष्पा देवी का चयन किया गया।
गौरतलब है कि चंपावत जनपद में अब तक कुल 19 संकुल स्तरीय संघो का गठन कर 15 संघो को स्वायत्त सहकारिता अधिनियम 2003 के तहत पंजीकृत किया गया है , इन्ही 15 सहकारिताओं में से जिला कृषक उत्पादक संघ के गठन हेतु चयनित बोर्ड सदस्यों द्वारा जिले स्तर पर बालेशवर कृषक उत्पादक सहकारिता के नाम से समिति का गठन किया गया है,
इससे पूर्व रीप के सहायक प्रबंधक संस्थाएं व समावेशी द्वारा जिला कृषक स्वायत्त सहकारिता की गठन प्रक्रिया , सरंचना उददेश्य, कार्यक्षेत्र , नियमावली, पंजीकरण तथा संचालन प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी गई , उन्होंने बताया कि कृषि व गैर कृषि उत्पादों के संग्रहण, विपणन, कृषि आगतों की पूर्ति, उत्पादों के मूल्यवर्धन, वित्तीय प्रबंधन, व्यवसाय योजना आदि हेतु कृषक संगठन कलस्टर स्तर पर गठित प्राथमिक सहकारिता व छोटे किसानों को वित्तीय व तकनीकी सहयोग उपलब्ध करायेगा।
बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा वाद विवाद निपटारा हेतु मध्यस्थता समिति व वित्तीय दस्तावेजों के प्रबंधन, जांच हेतु लेखा समिति का भी गठन किया गया, मध्यस्थता समिति में रेखा देवी, नीरू देवी व गीता विशवकर्मा तथा लेखा समिति में सर्वसम्मति से मंजू ओली, बबीता चौधरी एवं पूजा ओली का चयन किया गया।
कृषक उत्पादक संघ की गठन प्रक्रिया के दौरान जिला प्रबंधक रीप द्वारा पर्यवेक्षक की भूमिका निभाई गयी
बैठक में उपस्थित जिला विकास अधिकारी चंपावत दिनेश दिगारी ने बालेशवर कृषक उत्पादक स्वायत्त सहकारिता के निर्विरोध सर्वसम्मति से चयनित बोर्ड सदस्यों व पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके कार्य दायित्वों से अवगत कराते हुए भविष्य में कृषक संघ के अतर्गत प्रस्तावित गतिविधियों के बेहतर संचालन व प्रबंधन हेतु आवशयक सुझाव व मार्गदर्शन दिया गया, तथा संघ के अंतर्गत संभावित व्यवसायिक गतिविधियों की जानकारी ली गई।
बैठक में चारों ब्लाकों में गठित संकुल संघ के अध्यक्ष व प्रतिनिधि, जिला थिमेटिक विशेषज्ञ कैलाश चंद्र, रीप सहायक प्रबंधक सचिन चखवान, सुमित कुमार, अतुल सिरस्वाल, हिमांशु मेहता, नीरज पंत , ग्रामीण वित्त समन्वयक उपासक सी एस भटट, ग्राम विकास अधिकारी आशा, ब्लॉक लोहाघाट से चंद्रशेखर जोशी, आकांक्षा आदि उपस्थित रहे!

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *