लोहाघाट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर लोहाघाट नगर पालिका द्वारा नगर को नीट एवं क्लीन बनाने के साथ उसे नई दुल्हन की तरह सजाया और सवारा। पाटन पुल से लेकर शिवालय पुल तक दो किलोमीटर मुख्य राजमार्ग की विशेष सफाई व उसे रंग रोगन कर चमकाया जा रहा है। नगर पालिका के अध्यक्ष गोविंद वर्मा के नेतृत्व में पालिका का पूरा स्टाफ नगर को चमकाने में लगा है। इस कार्य में व्यापार संघ के अध्यक्ष भैरव राय के नेतृत्व में व्यापारी भी अपना पूरा सहयोग कर रहे हैं। पालिका द्वारा नगर के प्रमुख स्टेशन बाजार के फल सब्जी व रेडी ठेला वालों को अस्थाई रूप से सब्जी मंडी में शिफ्ट किया जा रहा है। जिसमें इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि किसी भी छोटे व्यापारी को आर्थिक नुकसान ना हो। अध्यक्ष के अनुसार उनके पास नगर एवं आसपास के लोगों द्वारा लगातार मांग की जा रही है कि वह स्टेशन बाजार के दोनों और खड़े होकर अपने हृदय सम्राट प्रधानमंत्री का फूल मालाओं से स्वागत कर सकें। पूर्व अध्यक्ष एवं प्रमुख महिला समाज सेविका लता वर्मा के अनुसार महिलाओं को 30 फ़ीसदी आरक्षण देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने घर में आगमन पर महिलाएं कैसे उन्हें धन्यवाद दिए रह सकती हैं? इसके लिए उन्होंने समय देने की प्रशासन से पेशकश की है।
हालांकि अभी पीएम के हेलीकॉप्टर का काफिला स्टेडियम ग्राउंड में तथा सीएम धामी का हेली आईटीबीपी के मैदान में लैंड करने की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा प्रशासन द्वारा पॉलिटेक्निक एवं जीआईसी मैदान को भी वैकल्पिक व्यवस्था के लिए रखा गया है। जिले के ओर-छोर से पीएम के स्वागत के लिए लोग बेताब हैं। सुई के ग्राम प्रधान भुवन चौबे, पाटन की जानकी देवी, रायकोट के गिरीश राम, राय नगर चौड़ी की बीडीसी सदस्य मीना कापड़ी के अलावा बनगांव, फोर्ती, खुन बोरा, बलाई, कोली ढेक कारणकरायत, खेती खान, आदि स्थानों के लोगों द्वारा पीएम के दर्शन करने की प्रबल इच्छा व्यक्त की जा रही है। लोगों का कहना है कि छमनिया स्टेडियम से शिवालय पुल तक सड़क के दोनों और तथा शिवालय पुल से मायावती मार्ग में बनी गांव, फोर्ती के पास पीएम के स्वागत करने का ग्रामीणों का अवसर दिया जाना चाहिए।