लोहाघाट। रा ई का बापरू में प्रधानाचार्य संजीव कुमार पंत की अध्यक्षता तथा प्रकाश चन्द्र उपाध्याय के दिशा निर्देशन में वीर गाथा 3.0 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी श्री उपाध्याय ने बताया कि बच्चों में वीरों के प्रति सम्मान तथा वीरता के गुणों को बढ़ाने के उद्देश्य से भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय एवं शिक्षा मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न वर्गों में चित्रकला,कहानी, पावरप्वाइंट प्रजेंटेशन की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।
जीआईसी बापरू में आयोजित प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में गौरव उपाध्याय ने प्रथम स्थान, जूनियर वर्ग में प्रीति भट्ट तथा सब जूनियर वर्ग में सचिन भट्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य संजीव कुमार पंत तथा स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने अग्रिम स्तर की प्रतियोगिता हेतु छात्रों को शुभकामनाएं देने के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।