चम्पावत। अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां पूरी हो चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. के. के. अग्रवाल उप-जिला चिकित्सालय टनकपुर का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अस्पताल में मरीजों से बात की औऱ अस्पताल व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। जिसमें मरीज अस्पताल व्यवस्थाओं को लेकर संतुष्ट दिखे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने OPD वार्ड और पूरे अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। तो वही निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अस्पताल को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। साथ ही सभी स्टाफ की समीक्षा बैठक ली और आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाए जाने के लिए स्थान चिन्हित करने के संबन्ध मे सुझाव भी लिए।
सीएमओ ने कहा, चम्पावत में करीब एक लाख से ज्यादा लोग आयुष्मान कार्ड से वंचित है जिससे मरीज अपना इलाज सही से नहीं करवा पा रहे हैं। उन्होंने कहा अगर सभी का आयुष्मान कार्ड बन जाएगा तो जो सुविधा सरकारी अस्पताल में नहीं मिल सकती उस सुवीधा का फायदा आयुष्मान कार्ड के द्वारा मरीज उठा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड के साथ आभा आईडी भी बनानी जरूरी है, जिससे लोगों को अपनी पुरानी मेडिकल रिपोर्ट आसानी से मिल सकती है। क्योंकि चम्पावत पहाड़ी जिला होने के कारण ज्यादा लोग अपनी रिपोर्ट खो देते हैं आभा आईडी बनने के बाद उनकी मेडिकल रिपोर्ट आभा एप के द्वारा ऑनलाइन डॉक्टर्स को दिखा सकते हैं।
आभा आईडी बनाने में आ रही दिक्कतों को उन्होंने तीन दिनों में ठीक करने को कहा हैं, जिनके आधार कार्ड मोबाईल नंबर से लिंक नहीं हैं उसके लिए उन्होंने आधार सेंटर में बात कर आयुष्मान कैंप लगाकर लिंक करने को कहा।