चंपावत । सीमांत तामली कि संकुल सीमियाऊरी में खेल महाकुंभ का शुभारंभ हुआ। सीमांत तामली के सीमियाऊरी संकुल में 9 व 10 नवंबर को खेल महाकुंभ का आयोजन रा इ का तामली के मैदान में किया जा रहा है। जिसमें तामली ,सिमियाऊरी रियासी, आमनी विद्यालयों के तमाम गांव से अध्यनरत 11 वर्ष से अधिक एवं 23 वर्ष से कम की आयु के बालक एवं बालिका प्रतिभाग कर रहे हैं। युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित होने वाले इस खेल महाकुंभ में सभी विद्यालयों के बच्चे प्रतिभाग करते हैं। राजकीय इंटर कॉलेज तामली के प्रधानाचार्य इंदुवर जोशी और संकुल खेल समन्वयक अध्यापक ललित मोहन ने बताया कि यह खेल महाकुंभ 2 दिन तक चलेगा। आज उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज जोशी एवं विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता शैलेश जोशी द्वारा ग्राम प्रधान तामली गणेश जोशी, कारी चंचल सिंह एसएमसी अध्यक्ष गौरी सिंह सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र जोशी द्वारा किया गया। जिसमें रियांसी विद्यालय से मोहम्मद अफाक एवं हरीश चंद्र भट्ट, तामली से अशोक कुमार ,विनोद चमोली पंकज पांडे ,पूनम पांडे, सुहानी, अश्विनी कुमार आदि शिक्षकों ने सहयोग किया। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों एवं शिक्षकों द्वारा विजेताओं को मेडल बना कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता शैलेश जोशी द्वारा रा इ का तामली के बच्चों को खेलकूद में प्रतिभाग हेतु 36000 की लागत से टीम किट,ड्रेस देने की घोषणा की। विद्यालय प्रधानाचार्य इन्दुवर जोशी द्वारा धन्यवाद व्यक्त किया गया। संकुल से शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे ब्लॉक स्तर में प्रतिभाग करेंगे। दिन तक हुई प्रतियोगिताओं में 60 मीटर दौड़ अंडर 14 बालक वर्ग में किशोर पांडे, हर्षित सक्टा और हिमांशु कुमार बालिका वर्ग में संजना टम्टा, रूपा कुंवर, दिया जोशी एथलेटिक्स 600 मीटर बालक वर्ग हर्षित सक्टा, हिमांशु, सागर सिंह बालिका वर्ग पायल, विनीशा ,करिश्मा अंडर 14 गोला फेक बालक वर्ग दीपांशु सिंह, सागर सिंह, देवेंद्र सिंह ने क्रमश प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEWS