चंपावत। सीडीओ संजय सिंह ने पानी के गहराते संकट को देखते हुए लोगों को आगाह किया कि यदि जल संरक्षण एवं संवर्धन हमारे जीवन की सर्वोच्च प्राथमिकता नहीं रहा तो हम अपनी भावी पीढ़ी के लिए ऐसा गंभीर पेयजल संकट विरासत में देंगे जिसमें उन्हें एक एक बूंद पानी के लिए तरसना होगा। यह बात उन्होंने डूंगरासेठी गांव में आज से शुरू होने वाले जल उत्सव सप्ताह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। उन्होंने कहा जल का कोई विकल्प नहीं है।
इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान समय में सभी जगहों पर पानी की कमी की बेहद गंभीर समस्या है। साथ ही पेड़ों का कटान भी दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। जो की एक अहम कारण है जल स्रोतों के सूखने का इसलिए उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने का प्रयास करें और सभी को यह भी बताइए की बरसात के समय बड़े-बड़े गड्ढे कर उसमें पानी को संरक्षित किया जा सकता है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि जनपद में पानी की कमी से बचने के लिए व जल स्रोत को बढ़ाने के लिए जल उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम जिला स्तर, ब्लॉक स्तर तथा न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत जनपद में वृक्षारोपण तथा पानी को संरक्षित किया जाएगा। जल की कमी को देखते हुए भारत सरकार द्वारा प्रत्येक गांव में जल स्रोत बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की जिला पंचायत, ग्राम पंचायत के फंड में से कुछ लागत से जल संरक्षण के लिए निवेश किया जाएगा। इस वर्ष जो 40 जल स्रोत संकटग्रस्त हो गए हैं,उन्हें संरक्षित करने हेतु 20 सहायक नदियों को पुनः जीवित करने हेतु हर ग्राम पंचायत के अंतर्गत जो भी जल क्षेत्र बने हैं उन्हें संरक्षित करना है। जनपद में बने अमृत सरोवर को संरक्षित करने हेतु सभी अधिकारी ड्यूटी के अनुरूप अपने अमृत सरोवर पर जाएं और उन्हें संरक्षित करने हेतु कार्य एक माह के भीतर करेंगे। जिसमें पानी को रोकने के लिए संरचना तैयार की जाएगी तथा आने वाले हरेला त्यौहार में वृक्षारोपण किया जाएगा ताकि पानी को संरक्षित किया जा सके तथा हर ग्राम पंचायत में वृहद वृक्षारोपण किया जाएगा।
इसके पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय तथा क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
इस दौरान जनप्रतिनिधि, जिला विकास अधिकारी दिनेश सिंह दिगारी,जिला पंचायत राज अधिकारी रामपाल सिंह सहित ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।