चंपावत। देवीधुरा बाराही धाम में शौचालय का सेफ्टी टैंक ओवरफ्लो होने के कारण उसका गंदा पानी घरों में घुसने के साथ यहां गंदगी से लोगों का जीना मुश्किल बना हुआ है। मंदिर कमेटी के बिशन सिंह चम्याल एवं हयात सिंह के अनुसार पर्यटन विभाग द्वारा के एंबिएंट से नया सेप्टिक टैंक बनाने को लगभग ₹5 लाख दिया था जिसमें विभाग द्वारा एक ही टैंक में बाथरूम में शौचालय के पानी का निकास किए जाने के कारण वह ओवरफ्लो हो गया है जबकि बाथरूम में शौचालय की अलग-अलग निकासी की जानी चाहिए थी। विभाग द्वारा पाइपों को दबाने के बजाय उन्हें ओवरहेड छोड़ा गया है। केएमबीएम की इस लापरवाही से लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।उधर पीएम के अगर अभियंता शर्मा ने बताया कि वह मंगलवार को स्वयं बाराही धाम जाकर समस्या का समाधान करेंगे। इधर इस मुद्दे को लेकर मंदिर कमेटी उक्त कार्यों की जांच की मांग को लेकर शीघ्र ही डीएम से मिलने चंपावत जाएगी।