चंपावत। देवीधुरा बाराही धाम में चल रही श्रीराम ज्ञान यज्ञ कथा में श्रोताओं की लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है। व्यास पीठ से पुराणों के मर्मज्ञ आचार्य अतुल कृष्ण भारद्वाज द्वारा कथा के माध्यम से श्रीराम के जीवन चरित्र पर बहुत ही रोचक प्रसंग को उद्धृत किया जा रहा है। वहीं वह पाश्चात्य संस्कृति का अंधानुकरण करने वाले लोगों को आगाह कर सनातन व राष्ट्र रक्षा के लिए भी उन्हें आगे आने का आह्वाहन कर रहे हैं। विश्व कल्याण एवं देवभूमि उत्तराखंड की सुख,शांति एवं समृद्धि की कामनाओं को लेकर सेतु आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा काबिना मंत्री राजशेखर जोशी एवं उनके अनुज मोहित जोशी द्वारा आयोजित की जा रही कथा के कारण बाराही धाम भक्ति भाव में सराबोर हुआ है। व्यासपीठ से प्रवचन करते हुए आचार्य अतुल कृष्ण भारद्वाज ने कहा यहां के लोग कितने बड़े भाग्यशाली हैं, जिनके बीच स्वयं मां बाराही उन्हें अपना आशीर्वाद देने के लिए विराजमान हैं। देश में मां बाराही के बिरले ही मंदिर हैं। इस क्षणभंगुर संसार में कुछ लोग ऐसे नरपिचाश के रूप में जन्म लेते हैं, जो मृत्युपर्यंत तक दूसरों को कष्ट पहुंचा कर खुश होते हैं। दूसरे ऐसे लोग पशुवत जन्म लेते हैं, जो निरीह पशुओं का मांस नोच कर शराब-कबाब में ही जीवन बिता देते हैं। तीसरी श्रेणी में ऐसे भले लोग जन्म लेते हैं, जो किसी की अच्छाई व बुराई में तो शामिल नहीं होते हैं, लेकिन उनका जीवन पशु के समान होता है। चौथे ऐसे नरों में नरोत्तम होते हैं, जिनके हाथों से दान-पुण्य, परोपकार होने के साथ ऐसे लोग दूसरों की खुशी में अपनी खुशी ढूंढते हैं। उनमें राष्ट्र व समाज के प्रति दिल से प्रेम होता है। ऐसे लोगों को पुण्य कार्य करने के लिए उनके ऊपर लक्ष्मी जी की स्वयं कृपा होने लगती है तथा वह अपने आंचल से उन पर साया करती रहती हैं। उन्होंने नाम की व्याख्या करते हुए कहा कि नाम से ही मनुष्य का भाग्य व भविष्य तय होता है। प्रभु श्रीराम का नाम लेते ही मनुष्य भवसागर को पार कर जाता है। सनातन संस्कृति के 16 संस्कारों में नामकरण संस्कार भी प्रमुख रूप से होता है, जिसमें बच्चों के ग्रह व राशि के आधार पर नाम रखने से उसका व्यक्तित्व चमक उठता है तथा उसका जीवन हंसते हुए बीतता है। कोई भी व्यक्ति अपनी बेटी का नाम मंथरा, केकई या बेटे का नाम रावण नहीं रखता है। कथा के कारण बाराही धाम में खूब चहल-पहल हो रही है। मंदिर परिसर में अन्नपूर्णा भंडार खुला हुआ है, जहां लोग प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *