चंपावत। को हिमालयी राज्यों का आदर्श जिला बनाने एवं इस कार्य में तेजी लाने के साथ इसे जन आशाओं व आकांक्षाओं के अनुरूप कार्यान्वित करने में सहयोग देने के लिए मुख्यमंत्री की जीवन संगिनी गीता धामी भी अब इस कार्य में अपना पूरा सहयोग व समन्वय स्थापित करने के लिए लोगों के बीच सीधा संवाद कर रही हैं। मुख्यमंत्री जी की दिनोंदिन बढ़ती जा रही व्यस्तता के कारण अब लोगों की मदद के लिए गीता सामने आ गई हैं।
टनकपुर में अनेक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद चंपावत पहुंची गीता का महिलाओं एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। गीता धामी ने बालेश्वर मंदिर में दर्शन कर उत्तराखंड के लोगों की भलाई की कामना की। उन्होंने अपने भ्रमण के दौरान कहा कि चंपावत के लोगों ने जिन भावनाओं से मुख्यमंत्री को सम्मान दिया था, उसके ऐवज में आज चंपावत को ऐसा स्वरूप दिया जा रहा है जो देश के मानचित्र में दूर से ही चमकने लगेगा। इस कार्य में सरकार किसी भी स्तर पर धन की कमी नहीं होने दे रही है। उन्होंने मौसम में आए बदलाव एवं सर्वत्र पैदा हुए गंभीर जल संकट को देखते हुए हर व्यक्ति से वृक्षारोपण करने की अपील करते हुए कई स्थानों में पौधारोपण एवं पौधों का वितरण किया, कहा फलदार वृक्ष हमारी आमदनी बढ़ाएंगे। वहीं वन प्रजाति के पौधे पर्यावरण व जल संरक्षण में मददगार होंगे।
गीता धामी ने चौड़ा राजपुरा गांव में ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा अपना चंपावत जिला पर्यटन, तीर्थाटन एवं विज्ञान आदि तमाम क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बनाने के साथ लोगों की अर्थव्यवस्था में मजबूती लाएगा। जिले में अब पर्यटकों की तेजी के साथ आवाजाही शुरू होने लगी है। उन्होंने युवक एवं युवतियों को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि अब उत्तराखंड में होने वाली प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षाओं में वह चेहरे सामने आ रहे हैं, जो वास्तव में उसके पात्र हैं। सरकार की इस व्यवस्था से युवाओं में जहां भविष्य की उम्मीदें बढी हैं,वहीं उनमें जीवन का ऊंचा लक्ष्य प्राप्त करने की होड़ लगी है। उन्होंने महिलाओं से हर क्षेत्र में आगे आने की प्रेरणा लेते हुए कहा,चूड़ी वाले हाथ आज हर क्षेत्र में अपनी सफलता का इतिहास लिख रहे हैं। उन्होंने जिस अंदाज में महिलाओं का स्वागत एवं सम्मान किया उसे देखते हुए वह अपने पारिवारिक संस्कार संस्कारों का भी परिचय दे रही थी ।