चम्पावत। सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग राजीव कुमार द्वारा उत्तराखंड समेत देश के विभिन्न राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों सहित जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी 4 जून को सम्पन्न होने वाली लोक सभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना की तैयारियां की समीक्षा करते हुए मतगणना को सम्पन्न कराए जाने हेतु विभिन्न मतगणना संबंधित व्यवस्थाओं व प्रक्रियाओं की जानकारी देते हुए आवश्यक निर्देश सभी अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि
मतगणना की सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाय मतगणना केंद्र में मतगणना से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं हों अबाधित विद्युत व्यवस्था हो इस हेतु आवश्यकतानुसार जरनेटर की व्यवस्था हो आवश्यकतानुसार सी सी टीवी कैमरे लगाए जाय,बेहतर नेट कनेक्टिविटी हो इस हेतु वैकल्पिक नेट की भी व्यवस्था रखी जाए,मतगणना स्थल में अग्निशमन संयंत्रों के अतिरिक्त अग्निशमन वाहन रखे जाय। मुख्य चुनाव आयुक्त ने आगामी 4 जून को होने वाली लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु आवश्यक निर्देश देते हुए सभी को अग्रिम शुभकामनाएं भी दी। वीसी में भारत निर्वाचन आयोग से चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार,एस एस संधू,उत्तराखंड से मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम
सहित जनपद चंपावत से जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पाण्डे आदि मौजूद रहे।