चंपावत। पिथौरागढ़ में हो रही टेरिटोरियल आर्मी की भर्ती को लेकर जिला पुलिस व प्रशासन को इसकी पहले जानकारी दी हुई होती तो टनकपुर में वह सभी जरूरी इंतजाम कर लिए होते। बिहार के दानापुर में हो रही भर्ती के एकाएक निरस्त होने से बिहार व यूपी के अभ्यर्थियों का रुख सीधे पिथौरागढ़ की ओर होने लगा और एक साथ बीस हजार युवा यहां आगए। टनकपुर, चंपावत व पिथौरागढ़ जिलों का प्रवेश द्वार एवं बेस कैंप होने के कारण यहां अव्यवस्था पैदा हो गई थी। हालांकि बाद में एसपी के द्वारा स्वयं मोर्चा संभालने से स्थिति नियंत्रण में आ गई और धीरे-धीरे भर्ती में शामिल युवाओं के लिए लिए 270 बसों समेत 501 वाहन संचालित किए गए। कल तक 10600 युवाओं को टनकपुर से पिथौरागढ़ भेजा गया। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने स्थिति सामान्य होने का दावा करते हुए बताया कि रेल सेवाएं अतिरिक्त संचालित करने की अनुमति मिलने से अब आसानी से युवाओं को गंतव्य तक भेजना संभव हो गया है। इस भर्ती में हालांकि बेकाबू भीड़ उमड़ पड़ी है लेकिन दो फ़ीसदी युवाओं का ही चयन किया जाना है। आज शाम तक प्राय सभी लोग निकल जाएंगे।
एसपी के अनुसार 22 – 23 नवंबर को उत्तराखंड के ही युवाओं की भर्ती होने वाली है। जिसमें 4000 अभ्यर्थियों के आने की उम्मीद की जा रही है। जिनके लिए आवा – गमन की पूरी व्यवस्था कर ली गई है। उन्होंने बताया कि बनबसा में 27 एवं 28 नवंबर तथा 1 से 4 दिसंबर तक अग्निवीरों की भर्ती होगी जिसमें ऑनलाइन पंजीकरण किए जाने से भीड़ सीमित होने की उम्मीद है। भर्ती होने आ रहे युवाओं को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए जिले को 5 जोनों में बांटा गया है। जिसके प्रभारी निरीक्षक को बनाया गया जहां पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। घाट से पाटन पुल, पाटन पुल से मानेश्वर तक, मानेश्वर से बनलेख, बनलेख से चल्थी,तथा चल्थी से टनकपुर तक 5 सेक्टर बनाए गए हैं। पुलिस द्वारा युवाओं को सुगम एवं व्यवस्थित यातायात सुविधा देने के साथ ओवरलोडिंग को रोकना है जिससे कोई अनहोनी ना हो सके। इस बीच टनकपुर की यातायात व्यवस्था में कुछ बदलाव किया गया है तथा ककराली गेट में वाहनों की चेकिंग की जा रही है जिससे ओवरलोडिंग ना हो सके। एसपी के मुताबिक टनकपुर में बाहर से आए युवकों के ठहरने के लिए आवासीय सुविधा के अलावा अलाव की भी व्यवस्था की गई है। बरेली – टनकपुर के बीच दो अतिरिक्त रेल सेवाएं चलने के बाद सभी को गन्तव्य तक भेजना आसान हो जाएगा। पुलिस का मुख्य उद्देश्य सभी युवाओं को सही सलामत उनके घरों तक भेजना है। एसपी के अनुसार आज शाम तक पिथौरागढ़ से प्रायः सभी युवा अपने गंतव्य के लिए निकल जाएंगे। उन्होंने माना कि यदि पहले यहां के पुलिस व प्रशासन को इतनी भीड़ आने की सूचना पहले मिली होती तो सब कुछ व्यवस्थित रूप से संपन्न हो गया होता ।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEWS