चम्पावत। भारी वर्षा के बाद टनकपुर बनबसा क्षेत्र में डेंगू की रोकथाम के लिए होम्योपैथी चिकित्सा विभाग द्वारा मोर्चा सँभाल लिया है विभाग के निदेशक डॉ० जेएल फिरमाल के निर्देशन में जिला होम्योपैथी चिकित्साधिकारी डॉ० अशोक नगरकोटी के नेतृत्व में बाढ़ एवं आपदा पीड़ित टनकपुर बनबसा क्षेत्र में डेंगू की रोकथाम के लिए चिकित्सा दल ने मोर्चा सँभाल लिया है। होम्योपैथी चिकित्साधिकारी डॉ० कमल कुमार के नेतृत्व में 105 रोगियों को मुफ्त दवाएं देने के साथ उन्हें डेंगू से बचने के उपाय बताए गए। शिविर के संचालन में लोहाघाट होम्योपैथी चिकित्सालय के फार्मासिस्ट उपेन्द्र नाथ गुप्ता सहयोग कर रहे हैं चिकित्सा दल द्वारा इस बीच टनकपुर बनबसा क्षेत्र में ही कैंपिंग की जाती रहेगी।