चंपावत। बाराही धाम में इस वर्ष बगवाल मेल 16 से 26 अगस्त तक होगा। 7:30 किलोमीटर के दायरे में होने वाले मेले में सुरक्षा के काफी तगड़े इंतजाम एवं पूरे मेला क्षेत्र में सीसीटीवी यानी तीसरी आंख की नजर रहेगी। जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों चार खाम सात तोक, मंदिर कमेटी के प्रतिनिधियों के अलावा क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख सुमन लता की मौजूदगी में मेले की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया। जिला पंचायत के एएमए भगवत पाटनी के संचालन में हुई बैठक में जिलाधिकारी ने हाथरस की घटनाओं को देखते हुए किसी भी स्तर पर चूक से बचने की हिदायत देते हुए कहा कि इस मेले से देश में चंपावत जिले की विशिष्ट पहचान बनी हुई है तथा मेले के पारंपरिक स्वरूप को बनाए रखने एवं यहां आने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधाएं व सम्मान देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जानी चाहिए। उन्होंने सुरक्षा प्रयासों को कड़ाई से लागू करने पर भी जोर दिया। मेला अवधी में पुलिस की हर विंग तैयार रहेगी। पहली बार भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तीन स्थानों में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को रिकवरी वाहन से उठाकर उन्हें मेले के बाद तगड़ा जुर्माना अदा करने के बाद छोड़ा जाएगा। बगवाल मैदान के आसपास जर्जर भवन में बैठना पूर्ण प्रतिबंध होगा 18 से 20 अगस्त तक स्थानीय विद्यालय तथा 19 अगस्त को यहां की दोनों शराब की दुकान बंद रहेगी। मेला क्षेत्र में चार हाईमास्क लाइटों के अलावा पूरा क्षेत्र विद्युत प्रकाश से जगमगाएगा ।
मेले में चिकित्सा स्वास्थ्य का पूरा प्रबंध होगा तथा 24 घंटे पेयजल व विद्युत आपूर्ति जारी रहेगी। 21 अगस्त को यहां बहुउद्देशीय शिविर लगाया जाएगा साथ ही नए पार्किंग स्थलों को तैयार किए जाने के अलावा केदारनाथ से कनवाण तक सड़क के दोनों ओर की भूमि समतल कर उसका प्रयोग पार्किंग के रूप में किया जा सकेगा। नाली के बाहर कोई दुकान नहीं लगाई जाएगी धुनाघाट से लेकर देवीधुरा तक सभी निरीक्षण भवन मेले के लिए आरक्षित होंगे। मेले में खेल प्रतियोगिताओं के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। मेले को भव्य व दिव्य बनाने के लिए विधायक खुशाल सिंह अधिकारी समेत मेला कमेटी के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख सुमन लता, हयात बिष्ट, बिशन सिंह चम्याल, राजेश बिष्ट, रोशन लमगड़िया, ग्राम प्रधान ईश्वर बिष्ट, दीपक चम्याल, तारा चम्याल, विनोद चम्याल, नवीन राणा, किशन सिंह लमगड़िया, रमेश राम, सुरेश कुमार, सीमा देवी, राजेंद्र बिष्ट, शिव सिंह, रमेश राणा, मोहन रावत ने चर्चा में भाग लिया। बैठक में एसपी अजय गणपति, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, सीएमओ के के अग्रवाल, एसडीएम रिंकु बिष्ट, सीओ वंदना वर्मा के अलावा सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे ।
