देवीधुरा। आरोग्य परियोजना के तहत टेक्नोलॉजी फाउंडेशन द्वारा संचालित कार्यक्रम के जरिए बाराही धाम देवीधुरा के उप स्वास्थ्य केंद्र देवीधुरा परिसर के अंतर्गत एक आदर्श प्रसव केंद्र निर्मित करवाया गया है, जिससे जननी शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत लोगों को और बेहतर सुविधाएं दी जा सकेगी। यह कार्यक्रम मित्रा टेक्नोलॉजी फाउंडेशन स्पेस मैटर्स आर्किटेक्चर के वित्तीय सहयोग से हंस फाउंडेशन द्वारा किया गया है। इस अवसर पर मित्रा टेक्नोलॉजी के प्रोग्राम प्रबंधक एरिका दत्ता, मित्र टेक्नोलॉजी फाउंडेशन के एडवाइजर डॉ सुशील शर्मा,गरिमा उपाध्याय एवं दीपक जोशी ने कार्यक्रम पर विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर मां वाराही मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, महामंत्री बिशन सिंह चम्याल, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख हयात सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान रमेश राम आदि लोग मौजूद थे।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEWS