लोहाघाट। ग्रामीण क्षेत्रों में रसोई गैस प्राप्त करने के लिए ई केवाईसी से जोड़ना अनिवार्य की जाने के कारण लोगों को काफ़ी कठिनाइयों के दौर से गुजरना पड़ रहा है। भिंगराड़ा, लधिया घाटी समेत अन्य क्षेत्रों के लोग केवाईसी कराने के लिए लोहाघाट आ रहे हैं, जहां उन्हें पचास से लेकर अस्सी किलोमीटर की दूरी तय कर अनावश्यक अपना धन व समय बरबाद करना पड़ रहा है। सबसे भारी दिक्कत महिलाओं व वृद्धों को हो रही है। सामाजिक कार्यकर्ता दीपक शर्मा का कहना है कि लोगों को राहत देने के लिए लोहाघाट गैस एजेंसी द्वारा रीठा साहिब, भिंगराडा में कैंप लगाकर केवाईसी की सुविधा देने की मांग की है। तथा दूसरे ऑप्शन के रूप में वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी के युग में आधार कार्ड द्वारा वेरिफिकेशन कर ई केवाईसी की सुविधा ग्राहकों को घर पर ही मोबाइल के माध्यम से दी जानी चाहिए।