लोहाघाट। गर्मियों के साथ नगर में फैलती जा रही गंदगी से पैदा हो रहे मक्खी , मच्छर से लोगों को राहत दिलाने के लिए नगर पालिका प्रशासन अब हरकत में आकर गंदगी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर चुका है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पी एस बोहरा के नेतृत्व में पालिका कर्मियों ने आज नालियों में गंदगी करने एवं नाली के ऊपर फड़ लगाने वालों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करने के साथ ही दो हजार रुपए अर्थ दंड के रूप में वसूले गए। साथ ही उन्हें भविष्य में ऐसा न करने के लिए चेतावनी भी दी गई। यह चालानी कार्यवाही नगर के भीड़भाड़ वाले स्टेशन बाजार क्षेत्र में की गई। अधिशासी अभियंता ने नगर पालिका के पर्यावरण मित्रों को बाजार में कूड़ा जलाने पर फटकार भी लगाई। कहा इससे वायु प्रदूषण की स्थिति पैदा होती है। कूड़े को डंपिंग जोन में ही निस्तारित किया जाए। मालूम हो कि पालिका की व्यवस्था जन प्रतिनिधियों से हटाकर प्रशासन को सौंपने के बाद नगर में दिनों दिन गंदगी का साम्राज्य स्थापित होने लग गया था, जिसको लेकर नागरिकों द्वारा समय-समय पर प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी भी जताई जा रही थी। नगर पालिका का प्रबंधन जन प्रतिनिधियों के हाथ में होने पर निवर्तमान पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा द्वारा नगर की स्वच्छता व्यवस्था में अपना विशेष ध्यान केंद्रित करते रहते थे, तब नगर में गंदगी की कोई समस्या नहीं रहती थी। इस बीच नए अधिशासी अधिकारी टी एस बोहरा का कहना है कि वे नगर को साफ सुथरा रखने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।