लोहाघाट। विद्यालयी शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के समस्त विद्यालयों में नए शैक्षिक सत्र में नव प्रवेशी विद्यार्थियों हेतु स्वागत एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किए गए। लोकसभा चुनाव में शिक्षकों की ड्यूटी के कारण प्राथमिक से लेकर इंटरमीडिएट विद्यालयों में आज प्रवेशोत्सव मनाया गया। नगर से लगे जूहा फोर्ती, राईका बापरू,जीआईसी सुई तथा राप्रावि पासम में प्रवेशोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। स्कूली बच्चों एवं विद्यालय के शिक्षकों ने नव प्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत तिलक लगाकर लोकनृत्य तथा स्वागत गीत से किया।
विभागीय अनुश्रवण एवं निरीक्षण हेतु एससीईआरटी देहरादून की संयुक्त निदेशक कंचन देवराड़ी ने जूहा फोर्ती का निरीक्षण कर विद्यालय के परिवेश, शैक्षिक स्तर तथा अनुशासन की प्रशंसा करते हुए प्रधानाध्यापक एल एस मेहता एवं उनके सहयोगियों की पीठ थपथपाई। प्राथमिक के 6 तथा जूनियर के 11 नव प्रवेशी बच्चों के स्वागत समारोह में डायट प्राचार्य दिनेश खेतवाल एवं वरिष्ठ प्रवक्ता डाo अवनीश शर्मा ने अभिभावकों की काउंसलिंग कर उन्हें बच्चों के पठन- पाठन पर ध्यान देने हेतु टिप्स दिए। जीआईसी बापरू में प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार गड़कोटी की अध्यक्षता तथा पीटीए सचिव प्रकाश चंद्र उपाध्याय के संचालन में कक्षा 6 के 27 तथा कक्षा 9 के 42 छात्र-छात्राओं का पुष्पमाला एवं विभिन्न उपहार देकर स्वागत किया गया।अभिभावकों को विद्यालय के शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम के साथ ही विगत वर्ष छात्र-छात्राओं द्वारा जनपद, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर में विद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी दी गई। समारोह में एसएमसी अध्यक्ष आनंद सिंह बोहरा,पीटीए अध्यक्ष चंचल सिंह फर्त्याल,
जगदीश सिंह अधिकारी,मनोहर लाल आर्य ने विचार व्यक्त किए।
जीआईसी सुई में प्रधानाचार्य राजेन्द्र राम टम्टा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रकाश बोहरा,बीरबल,इन्द्रा मेहता, प्रीति सक्सेना आदि शिक्षकों के अलावा पीटीए शिक्षक राजेश चौबे ने अपने विचार रखे। नेपाल सीमा से लगे दूरस्थ विद्यालय राप्रावि पासम में कक्षा 6 में नव प्रवेशी सत्रह विद्यार्थियों का स्वागत समारोह प्रभारी प्रधानाध्यापक नरेश जोशी की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें एसएमसी अध्यक्ष मोहन, सुभाष चंद्र, कृष्ण कुमार चौबे, सावित्री देवी ने विचार व्यक्त किए।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEWS

error: Content is protected !!