लोहाघाट । मंडलायुक्त दीपक रावत एवं आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने आज कोलीढेक स्थित झील का निरीक्षण किया तथा झील के डूब क्षेत्र का नौकायन से जायजा भी लिया। लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी इस झील को देखकर मंडलायुक्त काफी प्रभावित हुए तथा उन्होंने इसे पर्यटन एवं रोजगार की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण बताया। उनका कहना था कि झील के डूब क्षेत्र में आने वाले देवदार के वृक्षों का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा।यह भी कहना था कि झील के कारण लोहाघाट क्षेत्र में पर्यटन एवं रोजगार की अपार संभावनाओं को बल मिलेगा। आने वाले समय में यह झील चंपावत समेत पिथौरागढ़ जिले के लोगों को भी आकर्षित करती रहेगी। उनके साथ जिलाधिकारी नवनीत पांडे, एसपी देवेंद्र पींचा ने भी नौका के जरिए डूब क्षेत्र का जायजा लिया। झील की बनावट एवं इसकी प्राकृतिक सुंदरता से दोनों अधिकारी काफी प्रभावित हुए। इस दौरान नौका संचालकों की ओर से रोहित ढेक,दीपक फर्त्याल, विनोद ढेक, सुनील ढेक, गिरीश ढेक, मोहम्मद कलीम आदि लोगों ने मंडलायुक्त को ज्ञापन देकर यहां पर्यटकों के लिए शौचालय, मूत्रालय एवं अन्य आधारभूत सुविधाएं देने की मांग की। मंडलायुक्त का कहना था कि झील में आने वाले पर्यटकों को हर प्रकार की सुविधा दिए जाने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा आगणन तैयार किया जा रहा है।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *