लोहाघाट। राजकीय इंटर कॉलेज बापरू में शिक्षक प्रकाश चंद्र उपाध्याय छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रोजेक्ट बनवाकर शिक्षण को आसान बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि
प्रोजेक्ट कार्य का उद्देश्य विद्यार्थियों में दिन-प्रतिदिन की समस्याओं के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना, ज्ञान का अनुप्रयोग करना, मौलिक चिंतन को प्रोत्साहित करना और उनमें कार्य करने की वैज्ञानिक पद्धति विकसित करना है। उनके द्वारा छात्रों से प्रोजेक्ट तैयार करवाकर उनमें सामाजिक विज्ञान विषय के प्रति जिज्ञासा उत्पन्न की गई है। बच्चे प्रोजेक्ट कार्य में बड़ी ही तन्मयता और रुचि लेकर कार्य करते हैं।
श्री उपाध्याय ने बताया कि यदि शिक्षण में नवीन तकनीक और आसान गतिविधियों को सम्मिलित किया जाए तो निश्चित तौर पर शिक्षण काफी रोचक और प्रभावी हो जाता है। बच्चों द्वारा फ्लिपबुक तथा अपने आसपास के परिवेश में उपलब्ध वस्तुओं को एकत्रित कर शानदार प्रोजेक्ट तैयार किये जा रहे हैं, जिसके माध्यम से किसी भी कठिन संबोध को समझना काफी आसान हो जाता है।