लोहाघाट। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के प्रसिद्ध ऋखेश्वर महादेव मंदिर में विगत एक सप्ताह से चल रही पुराण कथा का यज्ञ एवं विशाल भंडारे के साथ समापन किया गया। भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे की तैयारी कल से ही की जा रही थी। सैकड़ो युवा इस कार्य में लगे हुए थे। जन्माष्टमी के अवसर पर नगर में विशाल मेला लगा, जिसमें बाहरी स्थानों से सैकड़ो व्यापारी आए हुए थे। मेले में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। रिश्वेश्वर महादेव मंदिर तथा एकता चौक में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। मंदिर में देर रात तक भजन कीर्तनों का दौर जारी रहा। दिन में भगवान श्रीकृष्ण की आकर्षक झांकी निकाली गई, जिसमें नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालु शामिल हुए। पुलिस द्वारा दोपहर बाद वीर कालू सिंह मेहरा चौक से शीतला माता मंदिर तक सड़क मार्ग में यातायात बंद कर दिया था, जिससे पैदल चलने वाले लोगों को काफी राहत मिली। पुलिस की सक्रियता के चलते कोई आपराधिक घटना नहीं हुई।
उधर भिंगराड़ा में तीन दिवसीय ऐड़ी बालकृष्ण मेले के दूसरे दिन भिंगराडा एवं क्वेराली गांव से भगवान श्रीकृष्ण एवं ऐड़ी देवता की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। दोनों शोभा यात्राओं के ऐड़ी मंदिर में पहुंचने के बाद पूरा मैदान लोगों से भर गया, जिससे रीठा साहिब क्षेत्र से आने जाने लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। यहां के मेले में देवीधुरा मेले में आए सभी बाहरी स्थानों के व्यापारी पहुंचे हुए थे।शांति व्यवस्था के लिए पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त भी किया गया था।