लोहाघाट। दिल्ली के सदर बाजार के आप पार्टी के विधायक सोमदत्त ने पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश बिष्ट के साथ ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करने के बाद पाटी के राजकीय पशु चिकित्सालय में डा. राहुल सती से वार्ता करने के बाद यह बात सामने आई कि विभाग के पास स्टाफ व दवा आदि का भारी अभाव है, जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लंपी वायरस के कारण पशुओं की अकल मौतें हो रही हैं, जिससे लोगों की आजीविका का स्रोत ही समाप्त हो गया है। विधायक का कहना था कि एक ओर लोग सरकार के भरोसे न रहकर कृषि, बागवानी व दुधारू पशुपालन से अपनी आजीविका चलाते आ रहे हैं लेकिन सरकार उन्हें कोई मदद नहीं कर रही है। विधायक का कहना था कि कुमाऊं के अधिकांश जिलों में लंपी वायरस से पशुधन को हुए नुकसान को देखते हुए इसे महामारी घोषित कर पीड़ित पशुपालकों को आपदा मद से
पचास पचास हजार रूपए मुआवजे के रुप में दिए जाएं।


पार्टी के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेश बिष्ट का कहना था कि आज यहां के किसानों को बहुत बड़े सहारे की अवश्यकता है। लेकिन इसका दुर्भाग्यपूर्ण पहलू यह है कि लोगों को झूठे आश्वासन देने के साथ उन्हें बरगलाने से तंग आ चुके लोगों के सामने अपनी उपलब्धियों का ढ़ोल पीट कर सरकार उनके आक्रोशित कर चिढ़ा रही है। प्रांतीय उपाध्यक्ष का कहना था कि आज किसान अपनी समस्याएं कहे तो किससे? न तो वहां मंत्री आते हैं और न ही मुख्यमंत्री तक लोगों का सीधा संवाद ही हो पा रहा है, जिसके कारण लोग काफी परेशान हैं। विधायक के साथ पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख हयात सिंह बिष्ट, पूर्व बीडीसी सदस्य विशन सिंह चम्याल,पूर्व ग्राम प्रधान दान सिंह राणा, विनोद चम्याल आदि पूरे समय साथ में थे।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *