लोहाघाट। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर केके अग्रवाल का यहां से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय उधम सिंह नगर के पद पर स्थानांतरण हो गया है। उनके स्थान पर बागेश्वर से एसीएमओ डॉक्टर देवेश चौहान प्रोन्नत होकर आ रहे हैं। लगभग पौने तीन साल तक सीएमओ रहे डॉक्टर अग्रवाल एक व्यवहारकुशल के साथ विभागीय समस्याओं का त्वरित समाधान करने वाले अधिकारियों में गिने जाते थे। उनके स्थानांतरण पर अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। डॉ अग्रवाल ने उन्हें दिए गए सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। उनके स्थान पर आने वाले डॉक्टर चौहान शीघ्र ही अपने नए पद का कार्यभार संभालेंगे ।