लोहाघाट। लोहाघाट के सुई बिशुंग क्षेत्र की 25 गांव के आषाढी मेले को सामाजिक उत्थान एवं सांस्कृतिक शैक्षिक खेल समिति द्वारा भव्य वायु रथ महोत्सव के रूप में विगत 17 वर्षों से आध्यात्मिक, सामाजिक ,धार्मिक , सांस्कृतिक एवं शैक्षिक जागरूकता के रूप में जन सहयोग से आयोजित किया जाता रहा है। जिसमें क्षेत्र की जनता के साथ जिला प्रशासन आई0टी0बी0पी0 एवं उत्तराखंड खेल व संस्कृति विभाग का भी सराहनीय सहयोग रहता है। इस वर्ष भी 16 अगस्त से 19 अगस्त तक आयोजित होने इस भव्य महोत्सव के आयोजन हेतु समिति कार्यालय में कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम दिवस की गुप्त पियोला यात्रा एवं तीन दिवसीय सामाजिक ,शैक्षिक, खेल कार्यक्रम विभिन्न प्रतियोगिताओं, रक्तदान ,आपदा प्रबंधन ,स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता ,पर्यावरण जागरूकता एवं वृक्षारोपण महिला जागरूकता ,कुमाऊनी झोड़ा झूमता ,नशा उन्मूलन कार्यक्रम सुरक्षा हेतु पुलिस व पी ए सी व्यवस्था एवं धार्मिक एवं देव कार्यक्रमों को छोड़कर 25 गांव की विशाल मां भगवती की वायु रथ यात्रा के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई तथा महोत्सव कार्यक्रमों में सहयोग हेतु शीघ्र जिला अधिकारी और प्रशासन से मिलने का समय तय किया गया समिति संरक्षण के डॉक्टर विजय मेहरा की अध्यक्षता एवं महामंत्री भुवन चौबे के संचालन में समिति के मुख्य संरक्षक सचिन जोशी ,समिति अध्यक्ष शानदार चौबे ,संरक्षक डॉक्टर महेश ढेक, संगठन मंत्री नीरज करायट, नितिन मुरारी उपाध्यक्ष ,सुनील चौबे क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं सचिव गौरव पांडे, मदन पुजारी आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव देकर विभागीय कार्यवाही सहयोग आदि कार्य को प्रारंभ कर दिया एवं शीघ्र ही महोत्सव स्थल में आम बैठक का आयोजन कर कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जाएगा।