लोहाघाट। भाजपा के लिए भाजयुमो के कार्यकर्ता बजरंगबली की तरह हैं, को पार्टी के लक्ष्य को साधते हुए लगातार आगे बढ़ते जा रहे हैं। यह बात भाजपा नगर मण्डल के अध्यक्ष सचिन जोशी ने बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होने पीएम मोदी के नौ वर्ष के कार्यकाल की चर्चा करते हुए कहा 2014 में मोदी एक अवतारी पुरुष के रूप में देश के लोगों के सामने आए। इस अवधि में देश में जो भी कार्य हो रहे हैं इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। मोदी जी ने विपक्षी दलों द्वारा देश को बारूद का ढेर बनाने के प्रयास को विफल कर देश और देशवासियों को बचा लिया है। जरुरत इस बात की है कि अब लोग जात पात से ऊपर उठकर मोदी जी के साथ चट्टान की तरह खड़े हो जाएं। विशिष्ट अतिथि भाजयुमो के जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डे ने युवाओं को उनकी शक्ति व सामर्थ्य का अहसास कराया। नगर पालिका सभागार में आयोजित समारोह की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष विनोद बगौली ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए धामी सरकार के कार्यक्रमों को अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने की जरुरत बताई। इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष सचिन वर्मा, रजनीश मेहरा, लोहित खोलिया, अर्जुन मेहरा, धीरज जोशी, प्रदीप कलौनी, संजय बगौली, राहुल विश्वकर्मा, जिला महामंत्री गंगा पाटनी, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप रावत, मंडल प्रभारी रजत मौनी आदि ने भी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।