चंपावत। लोहाघाट रोडवेज डिपो की बदहाली समेत कई समस्याओं को लेकर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता पूर्व ब्लाक प्रमुख लक्ष्मण सिंह लमगड़िया एवं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सतीश चंद्र पांडे ने देहरादून में मुख्यमंत्री से भेंटकर उन्हें ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि 48 बसों के डिपो में 32 बसें ही रह गई हैं, जिनमें तीन बसें निर्धारित सफर पूरा कर सड़क से बाहर हो चुकी हैं तथा दो माह के अंदर 19 अन्य बसें भी बाहर हो जाएंगी। इससे यात्रियों की मुश्किलें बढ़ने के साथ ही डीपो का वजूद भी खतरे में पड़ जाएगा। सीएम ने लोहाघाट डीपो को शीघ्र नई बसें उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर दोनों कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी को 31अगस्त के दिन होने वाले ऐतिहासिक देवीधुरा मेले में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए क्षेत्रीय लोगों की ओर से आमंत्रण भी दिया। सीएम ने क्षेत्रीय लोगों की भावनाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मेले में आने का आमंत्रण स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि कोई विशेष कार्य नहीं आया तो वह मां बाराही एवं लोगों के दर्शन करने अवश्य आएंगे। कार्यकर्ताओं ने जिले में डीएम जैसे महत्वपूर्ण पद के रिक्त होने के अलावा दो एसडीएम ना होने से आम लोगों को हो रही दिक्कतों एवं विकास की गति में पढ़ रहे प्रभाव की जानकारी दी। सीएम ने कहा शीघ्र ही यहां ऐसे डीएम की तैनाती की जा रही है, जो मॉडल जिले के निर्माण में गति देने के साथ जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर सकें।