लोहाघाट। लोहाघाट घाट राष्ट्रीय राजमार्ग में राईका बापरू के पास की देवदार बनी में अज्ञात लोगों के द्वारा देवदार के कई छोटे-छोटे पेड़ों को कुल्हाड़ी से काट डाला गया। देवदार के छोटे-छोटे पेड़ों को इस तरह काटे जाने पर क्षेत्र के पर्यावरण प्रेमियों ने गहरी नाराजगी जताई है तथा आक्रोश जताते हुए आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है। पर्यावरण प्रेमियों ने कहा कि इस प्रकार से यदि पेड़ कटते रहे तो इस प्रकार अनमोल देवदारों का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा। पर्यावरण प्रेमियों ने कहा कि बापरू क्षेत्र में 25 से 30 देवदार के छोटे-छोटे पेड़ काटे गए हैं। उन्होंने प्रशासन तथा वन विभाग से मामले की जांच कर आरोपियों पर कार्यवाही करने के साथ ही जंगलों को बचाने की मांग की है।