अकेले पांच हजार लोगों को मौन पालन व्यवसाय से जोड़ने का बनाया इरादा।

चंपावत। इंटीग्रेटेड फार्मिंग से किसानों की आय दोगुनी करने के प्रयासों में अब जिले का विकास विभाग नई सोच के साथ आगे बढ़ने लगा है।हाल ही में सुबे के ग्राम विकास, मत्स्य ,डेयरी विकास उद्यान आदि विभागों के सचिव डॉ पुरुषोत्तम के चंपावत जिले का चार दिनी दौरा करने के बाद उन्होंने यहां की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए खेत से जोड़कर बागवानी सब्जी उत्पादन, मौन पालन, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन, दुधारू पशुपालन आदि कार्यक्रमों के जरिए किसानों की आय दोगुना किए जाने पर जोर दिया था। इस कार्यक्रम में सीडीओ आर एस रावत की अध्यक्षता में हुई उद्यान,कृषि, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों, लघु सिंचाई आदि विभागों के अधिकारियों व मौन पालन‌ विशेषज्ञों की बैठक में तय किया गया कि जिले की आधा दर्जन नर्सिरियों
की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए पाटन में कीवी व अखरोट खतेडा मैं सब्जी पौध नर्सरी दिगालीचौड में सिटरस फल‌ पौधौ, चंपावत में सेव की नर्सरी या स्थापित करने के साथ कृषि विज्ञान केंद्र में मशरूम व मौन पालन की ट्रेनिंग देने के अलावा यहां सब्जी पौध भी तैयार किए जाएंगे।फटे हुए पॉलीहाउस को ठीक करने के साथ सभी जरूरी प्रशिक्षण केवीके में ही दिए जाएंगे। लघु सिंचाई विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों जरूरत के अनुसार योजना बनाएंगे
इसके प्रस्ताव उद्यान विभाग के
एडीओ व कृषि वैज्ञानिक देंगे।

                 ऐसे गांव का चयन कर उन्हें पालीहाउस दिए जाएंगे जो उसमें नर्सरी तैयार कर अपनी आमदनी बढ़ा सकें। मौन पालन को कुटीर उद्योग के रूप में विकसित कर पांच हजार  लोगों को इस व्यवसाय से जोड़ने का लक्ष्य रखते हुए स्थानीय स्तर पर ही मास्टर ट्रेनर तैयार किए जाएंगे।लाभार्थियों के चयन में इस बात का विशेष ध्यान दिया जाएगा कि वह वास्तव में काम करने वाले हो। नेपाल के सीमावर्ती गांवों में मौन पालन कार्यक्रम को संचालित करने के लिए एसएसबी का सहयोग लिया जाएगा। लाभार्थियों का चयन एसएसवी करेगा तथा प्रत्येक बॉर्डर आउटपोस्ट (वीओपी) से एक जवान को भी प्रशिक्षण प्रशिक्षणार्थियों के साथ दिया जाएगा। इस  कार्य के लिए एसएसबी के कमांडेंट से अलग बैठक की जाएगी। जबकि अन्य क्षेत्रों में उद्यान व केवीके के वैज्ञानिक प्रशिक्षण देंगे। मौन पालन विशेषज्ञ पी डी पांडे ने‌ अपने महत्वपूर्ण अनुभव साझा किए। विशेषज्ञों का कहना था कि चंपावत जिले में मौन पालन से यहां  फल उत्पादन बढ़ेगा वहीं यह हजारों लोगों का पेट पाल सकता है‌।इन कार्यों की मानिटिरिंग जिला स्तर पर डीडीओ संतोष पंत करेंगे। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार गणेश दत्त पांडे,  डीएचओ टीएन पांडे, सीएओ ,जीएस भंडारी,ईई प्रशांत कुमार, उद्यान विशेषज्ञ एमएस रावत, आशीष खर्कवाल, प्रदीप पंचौली, केवीके के वैज्ञानिक डॉ बीएस खड़ायत ‌, डॉ रजनी पंत , डॉ पुजा पांडे ,कमलेश यादव ने भी चर्चा में भाग लिया।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!