चंपावत l ऑपरेशन क्रैकडाउन के क्रम मेंथाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत कोतवाली टनकपुर पुलिस द्वारा मनिहार गोट चौकी से करीब 70 मीटर दूरी पर सैलानी गोट सड़क के पास से अभियुक्त ( 1) शहजादे खान उर्फ संजू पुत्र जाहिद खान निवासी वार्ड नंबर 3 वर्मा लाइन थाना टनकपुर जिला चंपावत को वाहन कार अल्टो रजिस्ट्रेशन नंबर यूके 03 सी पर 3.25 ग्राम स्मैक परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया l
उक्त सम्बन्ध में थाना टनकपुर मे मुकदमा FIR no 77/2023 धारा 8/21 /60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा यह खटीमा नानकमत्ता क्षेत्र से सस्ते दामों में खरीदकर टनकपुर, बनबसा, आदि क्षेत्रों मे उंचे दामों में बेची जाती है तथा स्वयं भी उसका उपभोग किया जाता है