तुर्की मैं भूकंप ने पल भर में सब कुछ तबाह कर दिया हजारों लोगों की जान गई कई हजार घायल है। और लाखों लोग बेघर हो चुके हैं।तुर्की और सीरिया सहित चार देशों में भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। तुर्कि में नूर्दगी से 23 किलोमीटर पूर्व की ओर यह झटके महसूस किए गए। इसका असर सीरिया तक देखने को मिला।
भूकंप की वजह से कई इमारतें धराशायी हो गईं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई। सैकड़ों लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं और कई लापता हैं। मृतकों का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है।
।जानकारी के मुताबिक, तुर्की और सीरिया में कम से कम 3800 लोग मारे गए हैं। और करीब 15000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। देश के उपराष्ट्रपति फिएट ओकटे ने कहा रिपोर्ट में बताया गया है कि 10 शहरों में 1,700 से अधिक इमारतें क्षतिग्रस्त हो गये हैं। वहीं, सीरिया में कम से कम 783 लोग मारे गए ।और 639 घायल हो गए। इस्राइल और लेबनान में भी कई मौतों की आशंका जताई जा रही है।
दक्षिण तुर्की में तबाही के निशान करीब 650 मील तक फैले हुए हैं यहां जिधर नजर जाएगी उधर बिलखते लोग अपनों को तलाशते परिजन और तबाह घरों के बाहर पसरा सन्नाटा देखा जा सकता है।
तुर्कि में अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक, पहले भूकंप का केंद्र तुर्कि के कहरामनमारस प्रांत के गाजियांटेप शहर से 30 किलोमीटर दूर और जमीन से करीब 24 किलोमीटर नीचे था। स्थानीय समय के मुताबिक, ये भूकंप सुबह 4:17 बजे आया। 6.7 तीव्रता का दूसरा झटका 11 मिनट बाद आया, जिसका केंद्र जमीन से 9.9 किलोमीटर नीचे था। इसके 19 मिनट बाद यानी 4:47 बजे 5.6 तीव्रता का तीसरा भूकंप भी आया।
तुर्की और सीरिया में इमारतों में कई जगह मलबे से फंसे किसी नागरिक का हाथ नजर आ रहा है। तो किसी का पैर लेकिन उनके ऊपर इतना भारी मलबा जमा है।कि उनके जीवन की उम्मीद ना के बराबर ही है।बचाव कर्मियों के साथ-साथ स्थानीय लोग लापता लोगों के परिजन भी तेजी से काम में जुटे हैं इमारतों के आसपास खड़ी गाड़ियां कबाड़ बन गई है। तुर्की में भूकंप से प्रभावित एक शहर में बंदरगाह के एक हिस्से में भीषण आग लग गई।