पंचम वाहिनी सशस्त्र सीमा बल चंपावत द्वारा 77 वां स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया साथ ही वाहिनी के 18 सीमा चौकियों में भी राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती गांव के प्रमुख स्थानों प्रमुख गांव जैसे चूका, सीन खेत, और पासम में ग्राम प्रधान, ग्रामीणों और स्कूल के छात्र छात्राओं के साथ मिलकर राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया, वाहिनी मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया जिसमें केंद्रीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और संदीक्षा परिवार के बच्चे भी शामिल हुए जिसमें देश भक्ति गानो के साथ स्थानीय पारंपरिक नृत्य किया गया साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
इसके अलावा शहीदों के परिवारों को आमंत्रित कर सम्मानित किया गया इसके पश्चात सभी को मिठाई इत्यादि वितरित की गई साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित नितिन कुमार सिंह उप कमांडेंट ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में वाहिनी की ओर से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी बल कम कर्मियों, संदीक्षा परिवार और स्कूल के छात्र छात्राओं और उनके परिवारजनों को हार्दिक शुभकामनाएं दी साथ ही संजय कुमार सहायक कमांडेंट सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागियों तथा उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों संदीक्षा परिवार को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में बहुत-बहुत बधाई दी कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य आरक्षी नरेंद्र सिंह, मोनिंदर शर्मा, योगेश सिन्हा, रहीश सिंह, रणविजय सिंह, नितिन परिहार, विक्की शर्मा आदि जवान उपस्थित रहे।