पिथौरागढ़ । उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ स्थित नैनी सैनी हवाई अड्डे से 42 सीटर विमान उड़ान भरेगा। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 42 सीटर विमान के संचालन को मंजूरी दे दी है। सीएम धामी ने इसके लिए पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री सिंधिया का आभार जताया है। सीएम धामी ने पीएम मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा है कि 42 सीटर विमान के संचालन से सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में एयर कनेक्टिविटी और सुदृढ़ होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से निरंतर रूप से राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में हवाई सेवाएं सुदृढ़ हो रही हैं। इससे पर्यटकों को काफी सुविधा मिलेगी। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिथौरागढ़ आगमन के बाद से पिथौरागढ़ में पर्यटन के संभावनाएं बढ़ने का दावा कर रही है। कहा जा रहा है कि तब से कैलाश मानसरोवर और आदि कैलाश के यात्रियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है कि विमान सेवा शुरू होने से सीमांत क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाएं बढ़ेंगी। साथ ही आपदा के दौरान लोगों को वहां से रेस्क्यू करने में भी मदद मिलेगी ।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEWS