चम्पावत । आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु जिला प्रशासन चम्पावत द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम के तहत आज भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कैलेंडर के अंतर्गत 55 एसी,चंपावत मैं ईवीएम वीवीपीएटी का मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, स्वीप टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया साथ ही मतदातओं को जागरूक करने के साथ शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया गया तथा नगर आजिविका केंद्र मैं जन संवाद कर मतदान के प्रति जागरूक किया गया ।वन पंचायत सभागार मैं आयोजित समावेशी शिक्षा कार्यशाला मैं मुख्यशिक्षा अधिकारी मेहरवान सिंह बिष्ट जी द्वारा मतदाता सपथ दिलाई गई। स्वीप टीम द्वारा संपर्क कर शिक्षकोँ ओर अभिभावकों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया।स्वीप टीम मैं डॉ एम पी जोशी, शंकर पांडेय , सुभाष गहतोड़ी ,भूपेश जोशी, मुकेश शर्मा आदि सम्मलित रहे।