अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत द्वारा ऑपरेशन मुक्ति अभियान के सकुशल सम्पादन हेतु पुलिस कार्यालय चम्पावत में विभिन्न विभागों (स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास चम्पावत, जिला बाल कल्याण समिति चम्पावत, समाज कल्याण चम्पावत, शिक्षा विभाग, चाइल्ड हेल्पलाईन चम्पावत, रीड्स संस्था बनबसा, श्रम विभाग चम्पावत) के अधिकारियों तथा AHTU, पुलिस टीम के सदस्यों के साथ समन्वय गोष्ठी की गयी ।
उक्त गोष्ठी के माध्यम से पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियान के सकुशल सम्पादन हेतु सभी विभागों के पदाधिकारियो के साथ चर्चा की गयी तथा अभियान के दौरान आने वाली चुनौतियो कें बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही सभी को ऑपरेशन मुक्ति अभियान के अन्तर्गत दिये गये चरणों के निर्देशों के अनुसार कार्य करने, चिह्निन्त बच्चों का शिक्षा विभाग के साथ मिलकर स्कूलों में एडमिशन कराये जाने, जिन बच्चों के अबतक आधार कार्ड नही बनाये गये है उनके आधार कार्ड बनाये जाने, रोखडों में कार्य करने वाले लोगों के बच्चो को शिक्षा दिये जाने हेतु रोखडों में ही स्कूल खोलने, ड्राप आउट बालिकाओं का स्कूलों में एडमिशन कराये जाने, पूर्णागिरि मेले के दौरान चाइल्ड हेल्प लाइन/रीड्स संस्था के साथ मिलकर चाइल्ड ट्रैफिकिंग से सम्बन्धित गतिविधियों पर लगाम लगाये जाने सम्बन्धी आदि निर्देश दिये गये।
उक्त गोष्ठी में के0के0अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, शिवराज सिंह राणा पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर, तनुजा वर्मा ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी चम्पावत, आर0एस0सामन्त, जिला समाज कल्याण अधिकारी, उ0नि0 सुरेंद्र सिंह खड़ायत, प्रभारी AHTU, सुधीर चन्द्र शाह अध्यक्ष सी0डब्लू0सी0, ललिता बोहरा चाइल्ड हेल्प लाईन, पुष्पा चौधरी WECD, सन्तोषी, जिला समन्वयक चाईल्ड हेल्पलाईन, ललिता बोहरा, रीड्स संस्था बनबसा आदि मौजूद रहे ।
अभियान की कार्ययोजना-
जनपद चम्पावत में उक्त अभियान के क्रम अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक चम्पावत के आदेशानुसार शिवराज सिंह, पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर को उक्त ऑपरेशन का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, तथा सुरेन्द्र सिंह खड़ायत, प्रभारी एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट बनबसा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर अन्य विभागों बाल विकास चम्पावत, जिला बाल कल्याण समिति चम्पावत, समाज कल्याण चम्पावत, शिक्षा विभाग, चाईल्ड हेल्पलाईन चम्पावत, रीड्स संस्था बनबसा, श्रम विभाग चम्पावत, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग आदि द्वारा सहयोग दिया जा रहा।
उक्त अभियान का उद्देश्य विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के साथ Integrated drive चलाकर प्रभावी Enforcement के माध्यम से बच्चों द्वारा की जा रही रही भिक्षावृत्ति की प्रभावी रोकथाम करना, जनता को भिक्षा न दिये जाने के सम्बन्ध में जाकरूक कराने व भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के साथ पुनर्वास हेतु नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
यह अभियान को 02 चरणों में निम्न प्रकार से चलाया जा रहा है-
प्रथम चरण-(Observation Period) दिनांक 01.03.2024 से 15.03.2024 तक भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों का सत्यापन/चिन्हिकरण कर उनके परिवारों का पूर्ण विवरण तैयार कर ऐसे बच्चों का स्कूलो में दाखिला करवाना ।
द्वितीय चरण-(Awareness/Enforcement Period/Rehab Period) दिनांक 16.03.2024 से 31.03.2024 तक समस्त स्कूलों, कॉलेजों, सार्वजनिक स्थानों, महत्वपूर्ण चौराहों, सिनेमाघरों, बस व रेलवे स्टेशनों, धार्मिक स्थलों आदि स्थानों पर बच्चों की भिक्षा न दिये जाने के सम्बन्ध में बैनर, पोस्टर, पैंपलेट, नुक्कड़ नाटक, ट्रैफिक चौराहों व धार्मिक स्थलों में लाउड स्पीकर, सिनेमाघरों में शॉर्ट फिल्म तथा सोशल मीडिया आदि माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।