लोहाघाट। सांस्कृतिक महोत्सव को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। नगर पालिका की ईओ प्रियंका रैक्वाल एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा के नेतृत्व में नगर की अलग-अलग सार्वजनिक स्थलों, श्री राम मंदिर की विशेष्य स्वच्छता की जा रही है। मौसम की बेरुखी के कारण दिनों दिन गहराते जा रहे हैं जल संकट से निजात दिलाने के लिए नगर क्षेत्र के सभी नौलों की सफाई की जा रही है। जिससे लोग इस जल का उपयोग कर सके। श्री राम मंदिर में भी विशेष सफाई की गई। नगर पालिका द्वारा पहले दिन अपने कार्यालय की सफाई कर वहां निष्प्रयोजन सामग्री का निस्तारण किया।