लोहाघाट। ग्रीष्मावकाश से पूर्व अंतिम शनिवार को जू.हा. फोर्ती में प्रतिभा दिवस एवं बस्ता रहित दिवस का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक लक्ष्मण सिंह मेहता के दिशा-निर्देशन में आनंदम कक्षा, योग दिवस प्रोटोकॉल के तहत योगासन, प्राणायाम आदि का अभ्यास कराया गया। इसके साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता के अंतर्गत वाटर कलर का प्रयोग कर साड़ी का किनारा आदि के चित्र बनवाए गए। श्रुतिलेख कार्यक्रम के तहत कठिन शब्दों को शुद्ध सुलेख के रूप में लिखने की प्रतियोगिता आयोजित की गई। मध्यांतर पश्चात बच्चों को इंडोर खेल लूडो, कैरम का खेल कराया गया। लेजियम डम्बल द्वारा व्यायाम का अभ्यास कराया गया। चित्रकला, श्रुतिलेख सहित विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सुहानी, कृतिका,आयुष,हिमानी, आरुषि,कोमल,विशाल आदि को कापी,पैन देकर प्रोत्साहित किया गया।मध्यान्ह भोजन में विशेष भोज का आयोजन कर विशेष पोषाहार वितरित किया गया। गतिविधियों के आयोजन में सुमन चंद्र राय,जया जोशी, मुन्नी पुनेठा ने सहयोग किया।