लोहाघाट । केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की शुक्रवार को लोहाघाट के रामलीला मैदान में रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपाइयों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। राजनाथ सिंह आकाश मार्ग से जीआईसी मैदान में उतरेंगे जहां से वह दिन में एक बजकर तीस मिनट पर रामलीला मैदान में आएंगे । उनकी सभा में अधिकाधिक लोगों को जुटाने के लिए भाजपाइयों ने नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में डोर टू डोर संपर्क कर लोगों से लोहाघाट पहुंचने की अपील की जा रही है। भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल मेहरा के नेतृत्व में जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, सह संयोजक सतीश चंद्र पांडेय, सतीश खर्कवाल, सुभाष बगौली, गोविंद वर्मा , सचिन जोशी, गंगा पाटनी , सचिन कुमार , दीपक जोशी, ललित कुंवर, चंद्रशेखर बगौली, आनंद अधिकारी समेत दर्जनों कार्यकर्ताओ ने हाथों मे भाजपा का ध्वज लेकर व्यापारियों एवं हर वर्ग के लोगों से संपर्क किया। भाजपा ओके कारवां हथरंगिया से नगर क्षेत्र के हर घर एवं बाजारों से होते हुआ गुजरा। उन्होंने हिंदू नव वर्ष की बधाई देने के साथ रैली में भाग लेने का आमंत्रण दिया। उधर विधान सभा प्रभारी राम दत्त जोशी , विधानसंभा क्षेत्र संयोजक पुरन फर्त्याल के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक जन संपर्क कर रैली को सफल।बनाने की अपील की गई । जोशी ने दावा किया कि शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों के ओर छोर से लोगों का रूख लोहाघाट की ओर होने लगेगा। तथा हजारों लोग रैली में का हिस्सा बनेंगे।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *