लोहाघाट।आज जबकि छात्र संघ चुनाव को लेकर खूब मारामारी हो रही है तब महाविद्यालय में ऐसे ऊंचे विचारों के छात्र हुआ करते थे जो स्वामी विवेकानन्द जी का नाम महाविद्यालय से उनका नाम जुड़ा होने के कारण हर क्षेत्र में महाविद्यालय की गरिमा एवं गौरव का ध्यान रखा करते थे 2009 में आम सहमती से मोहित पाठक छात्रसंघ चुनाव में निर्विरोध महासचिव चुनें गये इसके बाद सचिन जोशी,भुवन चौबे, मोहित पाठक, बलवंत करायत, छात्र संघ चुनाव प्रभारी डॉ संजय वर्मा एवं प्राचार्य डॉ देवराज सिंह पांगती की पहल पर निर्विरोध छात्र संघ अध्यक्ष गिरीश ढेक महासचिव अनिल जोशी के नेतृत्व में पूरा छात्र संघ निर्विरोध चुना गया अनावश्यक खर्च,शराबबाजी एवं आपसी प्रतिद्वंद्विता से छात्रों को दूर रखने के लिए आम सहमति के आधार पर छात्र संघ चुनाव को निर्विरोध संपन्न करने की नीव रखी थी। छात्र एवं महाविद्यालय प्रशासन की इस पहल का छात्रों ने स्वागत करते हुए उन्हें छात्र संघ के सभी पदाधिकारीयो को आम सहमति के आधार पर चुन लिया गया,