लोहाघाट। विकास खंड के अंतर्गत रीप परियोजना में अनुबंधित किमतोली, दिगालीचौड तथा लोहाघाट में संचालित तीन आजीविका संघो के तहत चयनित 37 गरीब तम महिलाओं को गाय पालन, बकरी पालन व मुर्गी पालन हेतु प्रति परिवार रु 35000 की धनराशि चेक के चेक विकास संकुल संघ लोहाघाट की अध्यक्ष रेखा देवी व जिला परियोजना प्रबंधक रीप श्री शुभंकर कुमार झा द्वारा प्रदान किये गये ,जिसके तहत विकास संघ लोहाघाट की 16, दिगालीचौड की 13 व किमतोली संकुल की 08 गरीबतम महिलाओं सहित 37 सदस्यों को उद्यम संचालन हेतु 12,95,000 की धनराशि दी गई।
इस मौके पर रीप के जिला प्रबंधक ने गरीब परिवारों को उद्यम स्थापना, आजीविका संवर्धन व स्वरोजगार हेतु उपलब्ध करायी गयी धनराशि को पूर्व में तैयार एकीकृत आजीविका सुधार योजना (ILIP) अनुसार उद्यम आधारित कार्यो पर उपयोग हेतु प्रेरित किया गया
इधर परियोजना क्षेत्र चंपावत में रीप के सहयोग से अभी तक 350 गरीबतम परिवारों को अल्ट्रा पुवर पैकेज के तहत संकुल संघो के माध्यम से उद्यम संचालन हेतु दी गई धनराशि की जिले स्तर पर रीप की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी आर एस रावत ने सुझाव दिया, कि रीप के सहयोग से गरीबतम परिवारों द्वारा संचालित उद्यम अथवा व्यवसाय की गुणवत्ता, सहयोग राशि के सदुपयोग तथा विभागीय अभिसरण हेतु परियोजना के मार्गदर्शन में संकुल संघ स्तर पर एक मूल्यांकन समिति का गठन किया जाये, जिससे गतिविधि का सही क्रियान्वयन हो सके और गरीबों परिवारों की आजीविका में सुधार हो सके।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *