चम्पावत । प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्र में साधनों औऱ बाजारों की कमी के कारण कृषि कार्य करना औऱ कृषि उत्पादों को बेचना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है।
लेकिन इस सब बातों की पीछे छोड़कर चम्पावत जिले के भिंगराड़ा मटकीना निवासी भुवन चंद्र भट्ट पुत्र नारायण दत्त भट्ट ने अपनी मेहनत से लोगों के लिए नजीर पेश की है । किसान भुवन चंद्र भट्ट की टमाटर की खेती तैयार हो चुकी है औऱ वो स्थानीय बाजारों में टमाटर बेचने लग गए हैं । लेकिन इस बार ज्यादा वर्षात के चलते इसकी टमाटर की खेती को ज्यादा नुक्सान होने से इनकी आजीविका में भी असर पड़ गया है यह टमाटर के साथ – साथ वो मटर , अदरक औऱ मौसमी सब्जियों की खेती भी करते हैं । उनके अथक प्रयास औऱ उन प्रयासों के परिणाम अब अन्य लोगों के लिए भी नजीर बन गए हैं ।
लेकिन ऐसे तमाम प्रगतिशील किसानों को सरकार से सहयोग न मिलना अब भी चिंता की बात है ।