लोहाघाट। राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम की विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी आर आर लोहिया, प्रधानाचार्या भावना कांडपाल द्वारा किया गया। खंड संयोजक प्रकाश चन्द्र उपाध्याय के संचालन में हुए कार्यक्रम में विकासखंड के दूर दराज के छात्र छात्राओं की नृत्य,भाषण,रोल प्ले एवं निबंध प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया। बीईओ श्री लोहिया ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों में छिपी नैसर्गिक प्रतिभा में निखार आता है। ब्लॉक कला समन्वयक श्री उपाध्याय ने बताया कि एनसीईआरटी नई दिल्ली के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यालय, विकासखंड, जनपद एवं राज्य स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त छात्राओं द्वारा जनपद में प्रतिभाग किया जाएगा।
विकासखंड में हुई प्रतियोगिता में अपने विद्यालयों से प्रत्येक विधा में प्रथम स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। निर्णायक के रूप में रमेश राम,प्रधानाचार्य बाराकोट,भावना कांडपाल, प्रधानाचार्या काकड़, एल एम जोशी, प्रधानाचार्य कामाज्यूला तथा भारती पांडे,प्रधानाध्यापिका लुवाकोट ने योगदान दिया। कार्यक्रम के सफल संचालन में मनोहर लाल आर्य,मनीष सामंत, रणजीत सिंह राणा,पूनम उपाध्याय ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
राईका बापरू का बजा डंका,विकासखंड की 04 में से 03 प्रतियोगिताओं में रहे अव्वल।
लोहाघाट। निबंध प्रतियोगिता में राईका बापरू की प्रीति भट्ट, भाषण प्रतियोगिता में राईका बापरू की रंजना आर्या,रोल प्ले प्रतियोगिता में राईका बापरू की दिया,दिव्या,आरती,कुसुम, रिया ने प्रथम स्थान तथा नृत्य प्रतियोगिता में राईका मऊ की सुनीता,चांदनी,साधना, राखी,अंशिका,गुनगुन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।