लोहाघाट – जनपदीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समारोह में जूo हाo फोर्ती के छात्र अनिल शर्मा के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रधानाध्यापक लक्ष्मण सिंह मेहता, सo अo सुमन चंद्र राय, यामिनी जोशी ने छात्र को सम्मानित कर राज्य प्रतियोगिता में विद्यालय का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। ब्लॉक चैम्पियन अनिल शर्मा ने 400मीटर, 200मीटर दौड़ में प्रथम स्थान तथा फर्राटा 100 मीटर दौड़ की प्रतियोगिता में कड़ी टक्कर से द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।