मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत शुक्रवार को विकास खण्ड सभागार में क्षेत्र प्रमुख रेखा देवी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर 18 कुमाऊं रेजीमेंट के वीर शहीद राहुल रेसवाल के माता पिता को प्रमुख द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
साथ ही प्रमुख द्वारा वहा उपस्थित सभी को पंचप्रण की शपथ दिलाई। इसके अलावा मा0 प्रमुख व अन्य के द्वारा देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर शहीद जवानों की सहादत को याद कर उनकी वीरता पर प्रकाश डाला गया व वीरों को विनम्र श्रद्धांजली दी और देश की आजादी के लिए अपनी प्राणों की आहूती देने वाले वीर सपूतों को याद किया। इस अवसर पर जनपद की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं आईटीआई के जवानों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम का संचालन खण्ड विकास अधिकारी रमेश चंद्र जोशी व सहायक खण्ड विकास अधिकारी एमसी कांडपाल ने किया। इस अवसर पर ज्येष्ठ उप प्रमुख मोनिका बोरा, कमान्डेंट 36वीं बटालियन आईटीबीपी सीओ धरमपाल, सीओ 5वीं बटालियन एसएसबी अमित कुमार, डीसीओ नितिन कुमार, एसीओ जसपाल, विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, वीर शहीदों के परिजन, महिलाएं व बच्चे आदि उपस्थित रहे।