1 नवंबर से 10 नवंबर 2023 तक सेना भर्ती परिसर बनबसा में आयोजित अग्निवीर सेना भर्ती के दौरान अभ्यर्थियों को साथ में कुछ आवश्यक दस्तावेजों को लाना होगा। यह जानकारी देते हुए भर्ती निदेशक सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ ने बताया कि अभ्यथियों को भर्ती के समय अपने साथ कुछ आवश्यक दस्तावेज लाने होंगे। जिसमें एडमिट कार्ड, यदि लागू हो तो हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की मार्कशीट व सर्टिफिकेट, आईटीआई कोर्स डिप्लोमा, रिलेशनशिप सर्टिफिकेट, स्थाई,जाति, धर्म, स्कूल के चरित्र प्रमाण पत्र के अतिरिक्त प्रधान या नगर पालिका से निर्गत चरित्र प्रमाण पत्र, एनसीसी सर्टिफिकेट ए,बी,सी(4 कॉपी), अविवाहित प्रमाण पत्र, खेल प्रमाण पत्र, सिंगल बैंक अकाउंट नंबर, पैन कार्ड, और आधार कार्ड, पुलिस द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण पत्र एवं आवास प्रमाण पत्र के मूल के साथ तीन-तीन कॉपी व 25 कलर पासपोर्ट साइज फोटो लानी होंगी।