लोहाघाट। अपने ज्ञान व अनुभव से बच्चों को आज की ज्ञान विज्ञान की चुनौतियों का सामना करने की मुहिम चला रहे शिक्षक प्रकाश चन्द्र उपाध्याय द्वारा जारी वेबसाईट छात्र छात्राओं में काफी लोकप्रिय हो रही है, जिसके माध्यम से विभिन्न प्रतियोगी, छात्रवृत्ति एवं बोर्ड आदि की परीक्षाओं में शामिल बच्चों की विभिन्न विषयों में समझ बढ़ती जा रही है। श्री उपाध्याय ने अपनी वेबसाईट में छात्रों के लिए उपयोगी सामग्री फीडकर उसे इतना सरल व रोचक बनाया है कि हर छात्र की इसमें रुचि बढ़ती जा रही है। वेबसाइट की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उत्तराखंड ही नहीं देश के अन्य स्थानों के छात्र छात्राएं भी इसका लाभ उठा रहे हैं।
मुख्य शिक्षा अधिकारी आर सी पुरोहित का कहना है कि वास्तविक रूप से वही शिक्षक कहलाता है जो अपने ज्ञान से छात्र के जीवन को आलोकित करने का प्रयास करते हैं। इस दिशा में ग्रामीण क्षेत्र में सेवारत श्री उपाध्याय रोज नए नए उपायों के जरिए ग्रामीण बच्चों के सामने अध्ययन की सामग्री परोस रहे हैं, छात्राें के लिए अत्यंत लाभदायक है। इनके द्वारा किए जा रहे नवाचारी प्रयास सराहनीय ही नहीं अन्य शिक्षकों के लिए भी प्रेरणा देने वाले हैं। प्रधानाचार्य सी पी गौतम द्वारा आईसीटी विशेषज्ञ पी सी उपाध्याय द्वारा छात्रों के व्यापक हित में किए जा रहे इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह वेबसाईट छात्र जगत को अपना बेहतर कैरियर बनाने में मील का पत्थर साबित हो रही है।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *